बेंगलुरु। यहाँ के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रह तीसरे टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 75 रन से हराकर टी20 सीरीज को 2-1 से जित लिया है. वही भारत ने अपनी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया. जिसमे भारत द्वारा दिए गए 203 रन के लक्ष्य के बदले इंग्लैड 16.3 ओवर में 127 ही रन बना सका. जिसके चलते भारत ने इस मैच को 75 रन से जित लिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम टी20 मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद भारत (202) ने इंग्लैंड को 203 रन का लक्ष्य दिया था. जिसमे सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 65, पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 56 और युवराज सिंह ने 27 रन का योगदान दिया. बता दें, भारत की ओर से धोनी ने इस मैच में अपने टी-20 करियर की पहली फिफ्टी भी जड़ दी. इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 48* रन था. जिसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. हालाँकि शुरुआत में भारत ने विराट कोहली का विकेट सस्ते में खो दिया. वे 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. गेंदबाजी करते हुए यजुवेंद्र चहल ने इस मैच में इंग्लैड को 25 रन देकर 6 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट और अमित मिश्रा ने एक विकेट लिया. वही इंग्लैड की टीम द्वारा शुरुआत में थोड़ा दबाव बनाया गया था किन्तु बाद में इंग्लैड टीम के खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा दिए. इंग्लैड की तरफ से रॉय ने 32, रुट ने 42, मॉर्गन ने 40, स्ट्रोक्स ने 6 व मोईन अली ने मात्र 2 रन बनाये. जिसके चलते भारत ने इस मैच को 75 रन से जीतकर टी 20 की इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम में शामिल होगा तमिलनाडु का यह खिलाडी ऑस्ट्रेलिया के चैपल-हैडली और मैथ्यू वेड वनडे सीरीज से पहले ही टीम से बाहर डोपिंग मामले में WI के इस दिग्गज क्रिकेटर को किया प्रतिबंधित