विराट की बड़ी पारी के बाद रुट ने बताई सबसे बड़ी गलती

नई दिल्ली: जो रूट ने विराट कोहली और जयंत यादव के कैच छूटने पर निराशा व्यक्त की जिसके कारण भारतीय टीम इंगलैंड के खिलाफ चौथे टैस्ट के तीसरे दिन की पहली पारी में बढ़त हासिल करने में सफल रही. विराट ने पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 147 रन बनाये. भारत ने इंगलैंड के पहली पारी में 400 रन का जवाब देते हुए तीसरे दिन स्टंप तक 7 विकेट गंवाकर 451 रन बनाये. 

भारत ने शुरुआत में ही लगातार अपने 4 विकेट गवा दिए थे और भारत 6 विकेट हो जाने पर सिर्फ 307 पर ही था. लेकिन उसके बाद टीम उभरी और अच्छी स्थिति में पहुंच गई. दुःख की बात ये है की हम आखरी विकेट हासिल नही कर सके .

इंग्लैंड ने भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय सहित धड़ल्ले से 4 खिलाड़ियों को पवेलियन पंहुचा दिया और दूसरे मैच के लिए अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दी.लेकिन भारत ने दिन के अंत तक 51 रन की बढ़त बना ली और उसके अभी 3 विकेट बाकी हैं. हालांकि रूट ने कोहली का रिटर्न कैच छोडऩे को बहुत मुश्किल मौका करार किया. उन्होंने कहा कि राशिद ने काफी मुश्किल कैच छोड़ा मैं उसे दोषी नहीं ठहराउंगा वह आज काफी बढिय़ा खेला हमें यह स्वीकार करना होगा.    

विराट ने खेली सबसे बड़ी पारी, इंग्लैंड को लगा पहला झटका

कोहली ने बनाया नया विराट रिकॉर्ड

Related News