नई दिल्ली : चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान 375 रन बना लिए है. लोकेश राहुल शानदार बैटिंग कर रहे थे लेकिन वो महज एक रन से दोहरा शतक बनाने से चूक गए और 199 रन पर आउट हो गए. फ़िलहाल क्रीज पर विजय और नायर है. नायर 70 रन बनाकर खेल रहे है. ओपनर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने टीम की मजबूत शुरुआत करते हुए शानदार 71 रन की पारी खेली. वही चेतेश्वर पुजारा 16, और विराट कोहली 15 के स्कोर पर आउट हुए. बता दे कि टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 477 रन बनाए है जिसके जवाब में भारत ने अभी तक तीसरे दिन पकड़ बनाए राखी है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे और पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी दूसरे दिन 477 रन पर सिमट गई. ख़राब शुरुआत के बाद इंग्लैंड टीम ने जोरदार वापसी की है और दूसरे दिन पारी को संभाल लिया. अली की शानदार शतकीय पारी और रुट की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के सामने चुनोतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया. दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद बेन स्टोक्स 6 रन बनाकर अश्विन के हाथो पवेलियन चले गए. इसके बाद ईशांत शर्मा ने भी एक इंग्लिश बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वही उम्दा बल्लेबाज मोईन अली 146 रन का लम्बा स्कोर खड़ा कर उमेश यादव के हाथो अपना विकेट गंवा बैठे .भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा तीन, उमेश यादव दो और ईशांत शर्मा दो. इसके अलावा आर अश्विन को इस बार एक ही विकेट मिला. पाचवे टेस्ट मैच का पहला दिन इंग्लैंड के मोईन अली के नाम रहा. विराट ने मुझे बनाया है : लोकेश राहुल राहुल का जलवा, क्रिकेट के तीनो...