नई दिल्ली : भारत की टीम हालिया इंग्लैंड के दौरे पर है. जहां टीम के हाल बड़े ही बेहाल है. टीम इंडिया इस दौरे पर इंग्लैंड से लगातार पिछड़ रही है. कप्तान कोहली भी दूसरे टेस्ट में कुछ ख़ास नहीं कर पाए. इसी बीच विश्लेषकों का मानना है कि टीम इंडिया केवल विराट कोहली पर ही निर्भर है. टेस्ट में विराट की बादशाहत ख़त्म, स्मिथ फिर बने नंबर वन लेकिन इन सब के बीच श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली पर पूरी तरह से निर्भर नहीं है. साथ ही संगकारा ने पहले दोनों टेस्ट मैच में भारत की हार के लिए कम तैयारियों को वजह माना है. सगकारा ने एक न्यूज़ एजेंसी कहा, 'यह भारत के अन्य बल्लेबाजों के लिए लगभग कठिन है क्योंकि हमने पिछले कुछ वर्षों से विराट को ऐसी अतभुत बल्लेबाजी करते देखा है. यह अविश्वसनीय सा है और वह एक अविश्वसनीय खिलाड़ी है, लेकिन टीम के अन्य खिलाड़ी भी लाजवाब हैं.' साथ ही उन्होंने पुजारा और रहाणे पर भी बात की. लगातार हार के बाद भावुक हुए कोहली, कहा- वादा हैं आपका साथ हम कभी नहीं छोड़ेंगे इंग्लैंड ने भारत के ख़िलाफ़ इस श्रृंखला के बर्मिंघम और लॉर्ड्स में खेले गए दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. इन दोनों मैचों में कोहली को छोड़ दिया जाए तो भारत का पूरा बल्लेबाज़ी क्रम नाकाम दिखाई दिया. बता दें कि लॉर्ड्स में बारिश से प्रभावित मैच में भारतीय टीम दो दिन के अंदर पारी और 159 रन से हार गयी. ख़बरें और भी... SL बनाम SA T-20 : लंका के सामने पहले बल्लेबाजी करेंगी अफ्रीका क्रिकेट का ऐतिहासिक दिन, भगवान ने जड़ा पहला शतक तो डॉन ने खेली अंतिम पारी लगातार हार के बाद अब अश्विन होंगे अगले टेस्ट में कप्तान