अंग्रेजो को हराने के बाद कुछ इस अंदाज़ मे बोले जाधव

नई दिल्ली : 65 गेंदों में अपना शतक पूरा करने वाले केदार जाधव को "मैन ऑफ द मैच" दिया गया. इस मैच में विराट ने 122 और जाधव ने 120 के शतकों के दम पर भारत ने  इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. 

इस जीत का असली श्रेय केदार को जाता है. उन्होंने अपना शतक कम गेंदों में ही पूरा कर लिया और वो ऐसा करने वाले भारत के पाचवे सबसे तेज़ बल्लेबाज बन गए है, उनसे पहले इस श्रेणी में कोहली,सहवाग, युवराज और अजहर हैं. 

वही इस जीत के बाद जाधव ने मीडिया से कहां कि अपनी ही सरज़मी पर अपने माता-पिता और बेटी के सामने मैच जीतने का अहसास ही कुछ अलग होता है. उसके बाद कहां कि  'मैं इतना लंबा खेल सका, क्योंकि मुझे हमारे कप्तान ने बताया था कि बड़े लक्ष्य को कैसे हासिल किया जाता है. मैंने पहले कई मौके गंवाए हैं. वही हस्ते हुए जाधव कहाँ कि विराट के साथ विकेट के बीच दौड़ना कठिन है, उसने थका दिया लेकिन अब मैं इसे बेहतर करूंगा".

IND vs ENG: भारत की इंग्लैड पर 'विराट' जीत

टीम इंडिया के सामने 351 रनों का लक्ष्य

 

Related News