इंग्लिश कप्तान ने बताया पहले T20 में जीत का राज

कानपुर: टेस्ट मैच और वनडे मैच में हार का मुह देखने वाली इंग्लैंड टीम को पहले टी-20 मैच में भारत के खिलाफ 7 विकेट से जीत मिली. इस मैच में इंग्लैंड टीम को यह जीत  भारत द्वारा मिले 148 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 18.1 ओवर में पार कर हासिल हुई.   मैच खत्म होने के बाद खुश इंग्लैंड टीम कप्तान इयोन मोर्गन ने अपने गेंदबाजों की जमकर प्रशंसा की. मोर्गन ने कहा,‘‘हमारे गेंदबाजों ने आज बेजोड़ प्रदर्शन किया. वही मोईन अली का शानदार परफॉरमेंस देखने को मिला. इस मैच में टाइमल मिल्स और क्रिस जोर्डन ने अहम भूमिका निभायी. उन्होंने इस छोटे मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिये.’’ 

ज्ञात हो आपको कि ऑफ स्पिनर मोईन अली ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिये, वही उन्हें मैच का 'मैन आफ द मैच' भी चुना गया. उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी के रूप में हमारा प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. हमें इस बात की ख़ुशी है कि हम भारत से 1-0 की बढ़त बनाने में सफल हुए है. 

T20 मैच में मिली हार के बाद विराट ने दी सफाई

IND vs ENG: पहले टी-20 में भारत की हार, न कोहली बने 'विराट', न धोनी का चला 'मैज़िक'

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को दिया 148 रन का टारगेट

 

Related News