ऑकलैंड: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी 20 श्रृंखला का पहला मुकाबला आज खेला जा रहा है। यह मुकाबला आकलैंड के ईडन पार्क मैदान हो रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूजीलैंड ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य दिया है। न्यूज़ीलैंड की तरफ से कोलिन मुनरो, केन विलियम्सन और रॉस टेलर ने शानदार अर्धशतक जमाए। सालामी बल्लेबाज़ मुनरो ने 42 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं विलियम्सन ने 26 गेंदों पर 51 और रॉस टेलर ने 27 गेंदों पर 54 रन की आतिशी पारी खेली । जिसने न्यूज़ीलैंड के स्कोर को 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन तक पहुंचा दिया । वहीं 204 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें मिशेल शांतनेर ने पवेलियन भेजा। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए कप्तान कोहली ने लोकेश राहुल के साथ टीम इंडिया को संभाला। फिलहाल कोहली 18 गेंदों पर 27 और राहुल 16 गेंदों पर 33 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं। Ind Vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला मैच आज, अब तक T 20 में कीवियों ने किया है राज WWE 2020 में होने 8 सबसे बड़े मैच विंस मैकमैहन का बड़ा बयान, कहा- 'WWE को आज इतनी बड़ी प्रो रेसलिंग'...