अश्विन की गेंदबाजी से हो सकते है अफ़्रीकी परेशान

नई दिल्ली: मिली जानकारी के अनुसार भारत के शीर्ष ऑफ स्पिनर आर अश्विन को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है. वही साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच नील मैकेंजी का कहना है कि अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतर ऑप्शन है. उनकी गेंदबाजी दक्षिण अफ्रीकी टीम में किंटोन डिकाक, जेपी डुमिनी और डेविड मिलर जैसे शानदार बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकती हो.

मैकेंजी ने प्रैक्टिस मैच के बाद कहा कि, जहां तक टीम की प्लानिंग की बात की जाए तो खब्बू बल्लेबाजों के खिलाफ अश्विन पहली पसंद होंगे क्योंकि दोनों टीमें बहुत अच्छी है और दोनों को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.  वही उन्होंने ने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने 2015 की वनडे श्रृंखला में भारतीय स्पिनरों के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया था.

मैकेंजी ने मीडिया को बताया कि टेस्ट मैचों में उनका हमारे खिलाफ अच्छा रिकार्ड है लेकिन 2015 में वनडे श्रृंखला हमने जीती थी. वही जब एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि अब क्वार्टर फाइनल की तरह हो चुका यह मैच कितने मायने रखता है, उस पर उन्होंने कि, अगर भारत हारा तो गत चैम्पियन टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगा और अगर दक्षिण अफ्रीका हार गई तो दुनिया की नंबर एक टीम बाहर होगी. हमने लगातार अच्छा खेला है और क्वार्टर फाइनल रोमांचक होगा.

अफ्रीका के खिलाफ खेल सकते अश्विन, कर रहे जोरदार प्रैक्टिस

अफ्रीका को टिप्स देने पहुंचे स्मिथ

हम भी भारत को हरा सकते थे : इमाद वसीम

 

Related News