IND-SL Test: 294 पर सिमटी श्रीलंका, दर्ज की 122 रन की बढ़त

कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच अब श्रीलंका के पक्ष में जाता हुआ नजर आ रहा है. मैच के चौथे दिन श्रीलंका के विकेट तो जरूर गिरे लेकिन लंकाई खिलाड़ी भारत से बढ़त बनाने में कामयाब हुए. पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान कोहली की सेना 172 रन के स्‍कोर पर ढेर हो गयी थी. इस स्कोर के जवाब में श्रीलंका टीम ने 294 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. इसी के साथ मेहमान टीम को अब 118 रनों की लीड मिल गयी है. वहीं शनिवार का खेल समाप्‍त होने तक कप्‍तान दिनेश चंदीमल 13 और निरोशन डिकवेला 14 रन बनाकर क्रीज पर ठीके हुए थे.

लेकिन चौथे दिन की शुबह से ही भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को छकाना शुरू कर दिया. इस दवाब में टीम ने लगातार तीन विकेट गवा दिए. इसके बाद मैच का रुख भारत की तरफ झुकता हुआ नजर आ रहा था .लेकिन पिक्चर अभी बाकी थी और लंकाई पुच्छल्ले बल्लेबाजों ने टीम की कमान को संभाला. इस दौरान रंगना हैरत ने 105 गेंदों का सामना कर 67 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.

चौथे दिन लंच के बाद 82.3 ओवर में श्रीलंका का स्‍कोर 294 पर 10 विकेट रहा. श्रीलंका की पहली पारी में 83.4 ओवरों का मैच हुआ. निरोशन डिकेवला (35 रन), दासुन शनाका (0), दिनेश चंदीमल (28), दिलरुवान परेरा (5) और रंगना हेराथ (67) और कलमल 16 रन बना कर चौथे दिन आउट होने वाले बल्‍लेबाज रहे.

 

वनडे में 490 रन का रिकॉर्ड बनाया इस 20 वर्षीय बल्लेबाज ने

श्रीलंका टीम में शीर्ष बल्लेबाज था यह खिलाड़ी

श्रीलंका ने की फेक फील्डिंग

वाडा ने दिया BCCI को बड़ा झटका

हॉन्गकॉन्ग सुपर सीरीज में शामिल नहीं होंगे श्रीकांत

 

 

Related News