Live : अर्धशतक लगाकर आउट हुए अश्विन, भारत का स्कोर 472/6

नई दिल्ली- श्रीलंका vs इंडिया, दूसरा टेस्ट कोलंबो में चल रहा है जिसमे रविचंद्रन अश्विन ने बल्ले से कमाल करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया है, रविचंद्रन अश्विन ने 92 गेंदों में 54 रन बनाये पारी के दौरान अश्विन ने 5 चौके और एक छक्का भी लगाया. उनको लंका के बॉलर हेराथ ने आउट किया .भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 472 रन बना लिए है. फ़िलहाल क्रीज परहार्दिक पांड्या 4 रन बना के एवं विकेट कीपर शाह 35 रन बनाकर खेल रहे है .

इससे पहले भारत का पहला विकेट धवन के रूप में गिरा. उन्होंने 35 रन का योगदान दिया. तो लोकेश राहुल ने 57 रनों का . फिर बल्लेबाज़ी करने आए भारतीय कप्तान विराट कोहली सस्ते में ही चलते बने. उन्होंने 13 रन ही बनाये. पुजारा का यह 50 वा टेस्ट था जिसमे उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट कॅरियर का 13वा शतक जड़ा और वो 128 रन बना कर क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट कोलंबो के एसएससी ग्राउंड पर जारी है. भारत ने दूसरे दिन 442 रन पांच विकेट खोकर बना लिए है. जहाँ पुजारा ने 232 गेंदों का सामने करते हुए 133 रनो की पारी खेली जिससे 11 चोके और एक छक्का लगाकर भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया है. पुजारा को करुणरत्न ने एलपीडब्लू कर दिया जिससे भारत को चौथा झटका लगा. तो उपकप्तान रहाणे ने 222 गेंदों पर 14 चोके लगाकर 132 रन रहाणे को पुष्पकुमारा ने डिस्कवेला के हाथो स्टंप हुए.

मूवी रिव्यु: इस फिल्म को देखकर आप खुद को प्यार में पड़ने से नहीं रोक पाएंगे

कांग्रेस से छले गए किसानों को बैंक कर रहे बेइज्जत

IND vs SL : 500 के करीब भारत, फिफ्टी बनाने के करीब अश्विन

सिर्फ 60000 रूपये में बजाज की कार वाला दावा आखिरकार फर्जी निकला

अब ग्राहकों के आंसू निकालने की तैयारी में प्याज

 

Related News