भारत और श्रीलंका के बिछे खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंका ने फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी इनिंग में 2 विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं. जिसमे खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 209 रन बनाये. भारत अभी भी श्रीलंका से 230 रन आगे है. खेल खत्म होने तक करुणारत्ने (92) और पुष्पकुमार (2) क्रीज पर थे. वही भारतीय टीम ने पहली इनिंग में 9 विकेट के नुकसान पर 622 रन बनाये थे. मैच के तीसरे दिन श्रीलंका ने पिछले दिन के स्कोर 2 विकेट पर 50 रन से आगे खेलना शुरू किया जिसमे 8 विकेट दो घंटे में 133 रन और बनाकर सिमट गए. श्रीलंका की पूरी टीम पहली इनिंग में 183 रन ही बना सकी. जिसमें निरोशन डिकवेला ने 51, एंजेलो मैथ्यूज ने 26, करुणारत्ने और परेरा ने 25-25 , मेंडिस ने 24 रन की इनिंग खेली. भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी की गयी जिसमे पहली इनिंग में अश्विन ने 5 विकेट तथा जडेजा और शमी ने 2-2 विकेट लिए. पहली इनिंग में भारत को 439 रन की बढ़त मिलने के बाद श्रीलंका को फॉलोऑन खिलाने का फैसला किया. जिसमे खेल खत्म होने तक दूसरी इनिंग में श्रीलंका ने दो विकेट के नुकसान पर 209 बना लिए है. भारत से श्रीलंका अभी भी 230 रन पीछे है. फॉलोऑन खेलने उतरी श्रीलंका के ख़राब शुरुआत, लगा पहला झटका अश्विन की फिरकी का कहर : 183 रन पर ढेर हुई लंका की पहली पारी पहली पारी में लड़खड़ाई लंका, 100 रन के भीतर 4 विकेट IND VS SL LIVE : भारत ने पहली इनिंग में बनाये 622 रन ट्राई सीरीज- भारत' ए' ने दक्षिण अफ्रीका 'ए' को एक विकेट से हराया