टीम इंडिया के धुरंधर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक लिया है. दरअसल आज भुवनेश्वर की शादी है जिसके चलते उन्होंने कुछ दिनों की छुट्टी ली है. इसलिए श्रीलंका के खिलाफ 24 नवम्बर से नागपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भुवी की जगह तमिलनाडु के क्रिकेटर विजय शंकर को एंट्री मिल गई है. विजय शंकर के लिए इस टेस्ट में एंट्री पाना बहुत मुश्किल भरा था. शंकर ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि, "मैं काफी उत्साहित हूं. भारतीय टीम का हिस्सा बनना मेरा पुराना सपना था जो सच हो गया. मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई. मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था लेकिन बहुत अच्छा लग रहा है. पहली बार भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनने का मैं बेताबी से इंतजार कर रहा हूं." 26 साल के शंकर इंडिया-ए के लिए खेलकर काफी अच्छा परफॉर्म कर चुके है. उन्होंने बताया कि, "बतौर ऑलराउंडर इससे उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिली." शंकर ने इंडिया-ए के बारे में बताते हुए कहा कि, "इंडिया ए टीम के साथ खेलकर मुझे बतौर ऑलराउंडर निखरने में मदद मिली. मैं बतौर खिलाड़ी मैच्योर हुआ हूं और अलग-अलग हालात में खेलना सीख गया हूं." शंकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम.एस धोनी के साथ भी खेल चुके है. वे 2014 में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खेले थे. साल 2015 तक वे धोनी के साथ इस टीम में रहे है. शंकर ने आगे बताया कि, "मैं बल्लेबाजी में अपने फॉर्म से खुश हूं. मैं उम्दा गेंदबाजी कर रहा हूं और मुंबई के खिलाफ चार विकेट लेकर मेरा आत्मविश्वास भी बढा है." शंकर अपनी फिटनेस पर भी काफी मेहनत कर रहे है. उन्होंने कहा कि, "मैंने फिटनेस पर काफी मेहनत की है. मैने एनसीए में फिजियो और ट्रेनर के साथ रिहैबिलिटेशन में भाग लिया. इससे मैं मजबूत हुआ हूं." न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में सहवाग और शोएब की होगी बर्फ के मैदान पर टक्कर युवराज के यो यो टेस्ट से नाखुश है बीसीसीआई मैच का रुख बदलते है बुमराह और भुवनेश्वर - संजय मांजरेकर