नई दिल्ली-भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रानगिर दम्बुल्ला इंटरनेशनल स्टेडियम,दम्बुल्ला में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया हैं. श्रीलंका को पहला झटका लगा है. दनुश्का 35 रन बनाकर आउट हुए. लंका ने एक विकेट के नुकसान पर 19 .2 ओवर में 107 रन बना लिए है. फ़िलहाल क्रीज पर निरोशन दिखवेल्ला (wk) 46 रन बनाकर बैटिंग कर रहे है .दूसरे छोरे पर कुसल मेंडिस 26 रन पर डटे हुए है भारतीय टीम का उद्देश्य होगा की वो अपनी जीत के अभियान को जारी रखे.दूसरी और श्रीलंका की टीम चाहेगी की टेस्ट मैच में मिली हार को भूल कर अच्छा प्रदर्शन करे और मैच जीते,हलाकि ये आसान नहीं है लेकिन नामुमकिन भी नहीं.दृढ़ निश्चय हो तो कुछ भी किया जा सकता है.भारतीय टीम इस समय वनडे रेकिंग में तीसरे पायदान पर है वो जीत कर अपनी रेकिंग सुधारना चाहेगा,वही श्रीलंका को 2019 वर्ल्डकप से बाहर होने का खतरा है वो भी एक दो मैच जीत कर अपने आप को सुरक्षित रखना चाहेगा टीमें इस प्रकार है- भारत - रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और यजुवेंद्र चहल. श्रीलंका - निरोशन डिकवेला, दानुष्का गुणातिलका, कुसल मेंडिस, उपुल तरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, चमारा कपुगेदरा, वानिंदु हसरंगा, तिसारा परेरा, लक्षन संदाकन, विश्वा फर्नाडो और लसिथ मलिंगा. Live : श्रीलंका को लगा पहला झटका JBL ने लांच किया पॉवरफुल स्पीकर 20,000 एमएएच बैटरी सपोर्ट के साथ Live : कोहली ने टॉस जीता, पहले फील्डिंग करेगा भारत लोगो को उनके घर का कुत्ता बना दिया है इस वीडियो में जिस मैदान से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया, आज उसी मैदान में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे विराट