जिस मैदान से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया, आज उसी मैदान में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे विराट

नई दिल्ली- भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज दाम्बुला में खेला जायेगा. भारतीय कप्तान विराट कोहली इसमें कप्तानी करेंगे, विराट इस मैदान पर पहली बार कप्तानी करने जा रहे है. विराट के लिए दाम्बुला मैदान महत्वपूर्ण है, क्योंकी विराट ने 9 साल पहले अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत इसी मैदान से की थी .

विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की दाम्बुला मैदान मेरे लिए महत्वपूर्ण है मेने अपना पहला मैच इसी मैदान पर खेला था. जब मैं यहाँ आया तो कई सारी यादें थी जो पुनः ताजा हो गई,मैं जब आय और देखा की एक कुर्सी जिसपर मै नो साल पहले अपने पहले मैच में बैठा था वो कुर्सी यही पर रखी है.यह एक संयोग की बात है जो नो साल पहले हुआ था वो आज भी बेसा ही है.इस मैदान से मैं खुश हूँ .

दाम्बुला में मेने नो साल पहले क्रिकेट खेला था जो मेरी क्रिकेट की पहली-पहली शुरुआत थी जब मैं पिछले नो सालो के बारे मैं सोचता हूँ तो पुरानी यादो में खो जाता हूँ.लेकिन वो दिन अब भी याद है मुझे यहाँ आकर वो यादे फिर से ताजा हो गई.मेरा दिल कह रहा है की यहाँ की तस्बीर लेकर राखलु.

विराट ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमे विराट ने लिखा था इस स्पेशल कुर्सी पर, इस तारीख और इसी मैदान पर 9 साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम के साथ इसकी शुरुआत हुई थी,बहुत-बहुत धन्यवाद !

 

विराट कोहली दांबुला वनडे मैच में इन खिलाड़ियों को दे सकते है मौका

भारतीय फुटबॉल टीम ने जीते लगातार आठ मैच

सत्यनारायण शिमोगा को द्रोणाचार्य अवॉर्ड लिस्ट से किया बाहर

यूपी योद्धाओ को अपने ही घर में हरियाणा स्टीलर्स ने हराया

तेलुगु टाइटंस ने चखा जीत का दूसरा स्वाद, यूं -मुम्बा को 32 -37 से हराया

 

Related News