बिन कुंबले वेस्टइंडीज से जंग : 5 वनडे और एक T-20, जानिए पूरा शेड्यूल ?

नई दिल्ली : अनिल कुंबले के टीम इंडिया के हेड कोच पद से इस्तीफा देने के बाद भारतीय टीम बिना कोच के वेस्टइंडीज़ दौरे पर पहुंच चुकी है. यहाँ भारत वेस्टइंडीज़ के साथ 5 वनडे और एक टी-20 खेलेगी. चैंपियन ट्रॉफी में हार से सबक लेते हुए कोहली एंड कंपनी कैरेबियन टीम के सामने कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती है. वही वेस्टइंडीज़ दौरे पर पहुंची टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान जेसन होल्डर से मुलाकात की. जिसकी एक तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की.

बता दे कि इससे पहले अनिल कुंबले के कोच बनने के बाद टीम इंडिया पहली बार वेस्टइंडीज़ दौरे पर आई थी. जिसे भारत ने 2 - 0 से जीता था लेकिन इस बार भारत कुंबले के बिना वेस्टइंडीज़ खेलने आया है. अब देखना होगा की कोच के बिना टीम इंडिया इस श्रंखला में कैसा प्रदर्शन करती है. हालांकि बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़, फील्डिंग कोच श्रीधर टीम के साथ मौजूद हैं.

वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टीम - विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, दिनेश कार्तिक.

वेस्टइंडीज़ टीम- जेसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशु, जॉनाथन कार्टर, रोस्टन चेस, मिग्युएल कमिंस, शाई होप (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, इविन लुइस, जेसन मोहम्मद, एशेल नर्स, केरन पावेल, रोवमैन पावेल, केसरिक विलियम्स

कार्यक्रम

23 जून : पहला वनडे

25जून : दूसरा वनडे

30 जून : तीसरा वनडे

2 जुलाई : चौथा वनडे

6 जुलाई : पांचवां वनडे

9 जुलाई : टी-20

कुंबले के इस्तीफे के बाद खड़े हुए विराट की कप्तानी पर सवाल

कोच की रेस में सहवाग सबसे आगे, 2019 वर्ल्ड कप तक रहेगा टीम इंडिया का नया कोच

कोहली ने कुंबले के खिलाफ खुलकर जताई थी आपत्ति, फिर दिया जम्बो ने इस्तीफा

कुंबले ने बताई इस्तीफा देने की वजह, कोहली को मुझसे परेशानी है

 

Related News