घुटने में लगी चोट के कारण पिछले काफी समय से टीम के बाहर चल रहे हॉकी प्लेयर बीरेंद्र लाकड़ा अब पूरी तरह फिट हो गए है और जल्द ही टीम का हिस्सा बनने जा रहे है. बीरेंद्र लाकड़ा का मानना है कि एक से दस दिसंबर के बीच होने वाले हाकी विश्व लीग में भारतीय टीम पर थोड़ा दबाव रहेगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ओडि़शा की राजधानी हमेशा से भारत के लिये खास रही है क्योंकि वहां शहर के हाकी प्रशंसकों का टीम को पूरा समर्थन मिलता है. चोट के कारण पिछले साल रियो ओलंपिक में नहीं खेल पाने वाले लाकड़ा ने कहा कि, 'इस तरह की बड़ी प्रतियोगिता में हमेशा थोड़ा दबाव रहता है. वहां हमारा मुकाबला दुनिया की चोटी की आठ टीमों से होगा. लेकिन मैं उत्साहित हूं और घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.' उन्होंने कहा कि, 'मुझे उम्मीद है कि मेरे कई मित्र और परिजन हमारे मैच देखने के लिये आएंगे. ओड़िशा में लोग हॉकी को लेकर काफी उत्साही हैं और भुवनेश्वर में हमें जो समर्थन मिलता है उससे वह भारतीय टीम के लिये विशेष स्थल बन गया है.' आज का खेल पेशा बन गया है- कपिल देव एशेज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान टेनिस स्टार जाना नोवोत्ना का निधन एशेज सीरीज के लिए तैयार स्पिनर नाथन लियोन