एफिल टावर से भी ऊँचा भारतीय रेलवे ब्रिज तोड़ेगा चीन का भी रिकार्ड

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर लगभग 2 वर्ष में विश्व का सबसे ऊँचा रेलवे ब्रिज बनेगा. जिसकी ऊंचाई एफिल टावर से लगभग 35 मीटर अधिक होगी. बता दे कि एफिल टावर की ऊंचाई 324 मीटर है. इस रेलवे ब्रिज का निर्माण दुर्गम क्षेत्र में अर्धचंद्र आकार के इस बड़े ढांचे के निर्माण में 24000 टन इस्पात उपयोग में लिया जाएगा और यह नदी के तल से 359 मीटर ऊँचा होगा.

यह 1.315 किलोमीटर लम्बा ब्रिज कटरा और कौड़ी को एक दूसरे से जोड़ेगा. यह ब्रिज कटरा और बनिहाल के बीच 111 किलोमीटर के क्षेत्र को जोड़ेगा जो उधमपुर-श्रीनगर बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट का हिस्सा है. प्रोजेक्ट में शामिल रेलवे मिनिस्ट्री के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ब्रिज का निर्माण कश्मीर रेलवे का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा है और एक प्रकार से इंजीनियरिंग का एक नायाब अजूबा होगा.

उम्मीद है कि यह वर्ष 2019 में पूरा हो जाएगा. यह भी कहा जा सकता है कि यह क्षेत्र में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. ब्रिज निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यह चीन के शुईबाई रेलवे ब्रिज का रिकार्ड तोड़ देगा.

ये भी पढ़े 

अब भारतीय सैनिक भी सीखेंगे चाइनीस भाषा

पाकिस्तान ने फिर की सीनाजोरी, कहा हर जवाब देने को तैयार

LoC के पास फिर पनपे आतंकी शिविर, कश्मीर में अभी भी सक्रीय है 160 आतंकी

 

Related News