रेजोआना हीना मलिक और भरतप्रीत सिंह ने रविवार को यहां एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में क्रमश: वुमन 400 मीटर रेस और पुरुष चक्का फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किये जिससे भारतीय अभियान की शानदार शुरुआत हुई। बता दें कि हीना ने 53.31 सेकेंड में रेस पूरी कर गोल्ड मेडल जीता जो उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53.22 सेकेंड के वक़्त से थोड़ा अधिक साबित हुआ। उन्होंने अप्रैल में ताशकंद में हुई एशियाई अंडर-18 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीत लिया था। खबरों का कहना है कि भरतप्रीत ने टूर्नामेंट के शुरुआती दिन 55.66 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। इतना ही नहीं अंतिमा पाल ने दिन का तीसरा पदक कांस्य के रूप में जीत लिया। उन्होंने 5,000 मीटर रेस 17 मिनट और 17.11 सेकेंड के समय में पूरी कर ली। आगे की अपडेट जारी है..... रोला गैरों के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे नोवाक भारत ने मलेशिया को जूनियर एशिया कप में दी करारी मात ट्रैन हादसे में मारे गए लोगों के बच्चों के लिए इस क्रिकेटर ने बढ़ाया मदद का हाथ