नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना दुश्मन में खौफ पैदा करने वाली सेना है, जो दिन-रात किसी भी चुनौती का मुकाबला करने को तैयार है.वक्त आने पर हम अपनी ताकत भी दिखा देंगे . यह कहना है एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ का. उनसे हुई लम्बी चर्चा में वायु सेना से जुड़े हर पहलू पर विस्तार से रोशनी डाली गई. उल्लेखनीय है कि एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ ने कहा कि सेना हवाई रक्षा, आक्रामक हवाई आक्रमण, हवाई जमीनी कार्रवाई, समुद्री हवाई कार्रवाई और सामरिक बम वर्षा के लिए हमेशा तैयार है.उन्होंने कहा कि वायुसेना की हमलावर ताकत में कर्मियों के अलावा मशीन और इसके हथियारों की किस्म व संसाधनों पर निर्भर है.वायुसेना के लड़ाके भिन्न स्तरों पर प्रशिक्षित और प्रेरित होते हैं.सतत् प्रक्रिया के तहत युद्ध लडऩे की नई रणनीति विकसित होती है. बता दें कि एयर चीफ मार्शल ने बताया कि हमारी आक्रमण क्षमता का मुख्य आधार सुखोई-30, मिराज-2000, जगुआर, मिग-29 जैसे विमान हैं.भारतीय वायुसेना दिन-रात किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए तैयार है. हम वक्त आने पर अपनी ताकत दिखा देंगे.वायुसेना का आधुनिकीकरण किए जाने के साथ ही लड़ाकू विमानों की क्षमता बढ़ाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. वायुसेना में नए विमानों को शामिल करने की प्रक्रिया जारी है.विमानों को मिड लाइफ अपग्रेड भी किया जा रहा है.हथियारों की कमी को दूर करने के साथ ही नए लड़ाकू विमानों को हासिल करने के लिए अनुबंध हुए हैं. यह भी देखें एक्सप्रेस वे पर जगुआर ने किया टचडाउन आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दौड़े फाईटर प्लेन