नई दिल्ली: कोरोना संकट और लॉकडाउन को देखते हुए जब देश में यात्री फ्लाइट नहीं चल रही हैं, भारतीय एयरलाइंस इस जंग में सहयोग कर रही हैं. भारतीय एयरलाइंस ने लॉकडाउन के बाद 626 उड़ानों के द्वारा देश-विदेश का 7 लाख किमी तक सफर कर 4300 टन कार्गो पहुंचाया है. इनमें दवाएं और अन्य आवश्यक सामान शामिल हैं. कार्गो उड़ानें संचालित करने वाले कंपनियों में एअर इंडिया, स्पाइसजेट, इंडिगो, गोएयर, एयर एशिया और ब्लू डार्ट एयरलाइन का नाम शामिल हैं. इन उड़ानों के द्वारा मास्क, ग्लव्स और अन्य जरुरी सामान पहुंचाए गए. इनमें सरकार द्वारा भेजी गई निःशुल्क दवाएं भी शामिल थीं. ऐसी 214 कार्गो उड़ानों के द्वारा देश के सुदूर इलाकों में दवाओं की सप्लाई की गई. एअर इंडिया और उसकी सहायक कंपनी अलायंस एअर ने ऐसी 128 उड़ानों का संचालन किया और लाइफलाइन उड़ान स्कीम के तहत 2 लाख किमी की यात्रा की. प्राइवेट एयरलाइंस स्पाइसजेट ने 4 लाख किमी को कवर करते हुए 286 उड़ानें संचालित कीं, इनमें 87 अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने भी थी. इसी तरह, इंडिगो ने लगभग 22 हजार किमी को कवर करते हुए 25 कार्गो उड़ानों का संचालन किया और 21.77 टन माल पहुंचाया. नागर विमानन मंत्रालय (MoCA) ने लाइफलाइन उड़ान के अन्तर्गत ऐसी 214 विशेष उड़ानों का संचालन किया.ब्लू डार्ट ने 94 घरेलू कार्गो फ्लाइट का संचालन कर 92,075 किमी की यात्रा की और 1,479 टन माल पहुंचाया. क्या वाकई महिलाओं के जनधन खातों में जमा राशि वापस ले लेगी सरकार? जानें सच ओपेक प्लस के इस फैसले ने कच्चे तेल के दाम को बुरी तरह गिरने से बचाया कोरोना के चलते दवाओं की मांग बढ़ी, जानें कैसे चल रहा है उत्पादन