वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम में अब एक और भारतीय को जगह मिल गयी है. बताया गया है कि भारतीय मूल के अजित वर्धराज पई को ट्रंप ने अपनी टीम में शामिल करते हुए नई नेट न्यूट्रेलिटी नीति के लिए संघीय संचार आयोग (एफसीसी) का अध्यक्ष बना दिया है. अजित पई के शामिल होने के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप की टीम में वे चौथे भारतीय है. नई नेट न्यूट्रेलिटी नीति के लिए संघीय संचार आयोग (एफसीसी) का अध्यक्ष बनाये जाने पर अजित पई ने कहा कि मैं इसके लिए राष्ट्रपति ट्रंप का बेहद आभारी हूं. उन्होंने कहा कि मैं अपनी नई टीम के साथ मिलकर सभी अमेरिकीयों के लिए डिजिटल के इस दौर में नए आयाम लाने की कोशिश करुंगा. इसके अलावा संघीय संचार आयोग के कमिश्नर मिगन क्लाईबर्न ने बताया कि एक नयी उम्मीद के साथ हम लोगो की भलाई के लिए काम करेगे. बता दे कि इससे पहले ट्रंप की टीम में निक्की हेली, सीमा वर्मा, प्रीत बहारा शामिल हो चुके है. ऐसे में अब अजित वर्धराज पई भी ट्रंप टीम में शामिल हो गए है. IS के खात्मे के लिए रूस के साथ अमेरिका: व्हाइट हाउस दक्षिण चीन सागर को लेकर अमेरिका ने चीन को दी धमकी पद संभालने के पहले दिन 34 वादों पर खरे नहीं उतरे ट्रंप