PAK बॉर्डर पर भारतीय सेना के जवानों ने कुछ इस तरह मनाई होली, PM मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली। देश की सुरक्षा की खातिर अपने घर से दूर बॉर्डर पर तैनात सेना के जवान हाथ में तिरंगा लिए होली के त्यौहार को धूमधाम से मना रहे है. पाक सीमा की सुरक्षा पर मुस्तेद जवान तथा चीन बॉडर पर खड़े जवान होली के रंग में रंगे हुए है. वहीं, त्रिपुरा में भारत के जवानों ने बांग्लादेश के सैनिकों को भी रंगों के त्यौहार में शामिल किया और साथ में जमकर होली खेली.

बाधा बॉर्डर पर BSF के जवान सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम के साथ होली मना रहे हैं. वही जम्मू-कश्मीर के लोगों ने भी सेना के जवानों को मिठाई खिलाई और तिलक लगाकर होली की बधाई दी. होली की सांग्स पर जवान झूमते दिखाई दिए. हाल ही में देश की कई जगहों पर हुए आतंकी हमलो के बाद जिस तरह से सेना के जवान होली का जश्न मना रहे है उसे देखकर उनके बुलंद होंसले का पता चलता है.

बता दे कि आज देशभर में होली मनाई जा रही है. लोग अपने अपने अंदाज़ में इस उत्सव को सेलिब्रेट कर बढ़िया दे रहे है. वही उत्तरप्रदेश में प्रचंड बहुमत हांसिल कर सत्ता पर काबिज हुई बीजेपी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को होली की बधाई दी है.

मेरे अंदर प्रह्लाद आ गए कहकर जलती होली में कूदा शख्स, सुरक्षित बाहर निकला

पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद दीपक जगन्नाथ का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके गांव

इस होली पर लीजिये हॉट और कुछ नए सेक्सी अंदाज में Selfie , देखिए 10 HOT सेल्फी

 

Related News