पाक घुसपैठिये को सेना ने किया पूंछ में ढेर

नई दिल्ली : आतंकियों के खिलाफ जारी सेना की मुहिम को एक और सफलता तब मिली जब सेना ने पुंछ के कृष्णा घाटी में  एक घुसपैठिए को मार  कर  उसका शव भी बरामद कर लिया है. फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है . बता दें यह वही इलाका है जहां 1 मई को पाक सैनिकों ने घात लगाकर दो भारतीय सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया था.

गौरतलब हैं कि पिछले 72 घंटे से जारी सेना की मुहिम में जम्मू कश्मीर में 11 आतंकवादियों को मारा जा चुका है. शुक्रवार को सेना ने उरी सेक्टर में पाक बॉर्डर एक्शन टीम यानी बैट के दो हमलावरों को खत्म किया था. स्मरण रहे कि पाकिस्तान की बैट ऐसी टीम है जिसमें पाक सेना और आतंकी शामिल होते हैं. इनका काम ही मौका मिलते ही भारतीय सेना के जवानों पर घात लगाकर हमला करना है. भारतीय जवानों के शव के साथ हुए बर्बर व्यवहार के लिए बैट को ही जिम्मेदार माना गया है.

बता दें कि शनिवार को सेना ने अल सुबह जम्मू-कश्मीर के रामपुर सेक्टर मे एलओसी पर घुसपैठ कर रहे छह आतंकियों को मार कर घुसपैठ कोशिश को नाकाम कर दिया. यही नहीं शनिवार को ही सुरक्षा बलों ने कश्मीर के त्राल मे आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर सब्जार अहमद सहित दो आतंकियों को मार गिराया. उधर,त्राल में मारे गए आतंकियों के विरोध में अलगावादियों ने दो दिन के कश्मीर बंद की घोषणा की है.

यह भी देखें

JK : पुलवामा में सेना ने अभी भी आतंकियों को घेर कर रखा

जम्मू-कश्मीर बैंक को लूटने आये आतंकवादियों पर डाला मिर्च पावडर

 

Related News