नई दिल्ली: मुश्किल से मुश्किल हालातों में भी चट्टान की तरह अडिग खड़े रहना है और डटकर उसका सामना करना, इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण है, भारतीय सेना. इसकी एक बानगी खुद आर्मी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में देखने को मिली है. जिसमें इंडियन आर्मी का एक जवान कड़ाके की ठंड में बर्फीले तूफान के बीच अपनी ड्यूटी निभाता नज़र आ रहा है. भारतीय सेना का ये जवान घुटने भर बर्फ में खड़े होकर देश की सीमा की निगरानी करता हुआ दिखाई दे रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बर्फीले तूफान में भी जांबाज भारतीय जवानअपने हाथ में राइफल लेकर मुस्तैद खड़ा हुआ है. तूफान इतना तेज है कि जवान के घुटनों तक बर्फ जम चुकी है. मगर बर्फीले तूफ़ान के थपेड़े भी उसे कर्तव्य पथ से डिगा नहीं सके. बता दें कि इस वीडियो को रक्षा मंत्रालय के उधमपुर, जनसंपर्क अधिकारी में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है. भारतीय सेना के जवान के इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को 50 हजार से अधिक लाइक्स, 11 हजार से अधिक बार रीट्वीट किया गया है. साथ ही सोशल मीडिया यूज़र्स भी इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं यूपी में तैनात होंगे केंद्रीय बलों के 25 हज़ार जवान, चुनाव के दौरान ये रहेगा 'सुरक्षा प्लान' कोरोना मरीजों में खौफनाक इजाफा, पिछले 24 घंटे में मिले 1.79 लाख नए मामले एमके स्टालिन ने नीट परीक्षा पर सर्वदलीय बैठक की