नई दिल्ली: इंडियन आर्मी को बहुत जल्द एक ऐसा एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (Anti-Tank Guided Missile) मिलने वाला है, जिससे दुश्मन के टैंक कंकाल बन जाएंगे. इसके लिए भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ने रूस की OEM (Original Equipment Manufacturer) के साथ करार किया है. इसके आने से पाकिस्तान और चीन की सरहदों पर इंडियन आर्मी की ताकत और बढ़ जाएगी. इस एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का नाम है, कॉनकर्स एम एंटी टैंक मिसाइल. इसके लिए BDL ने इंडियन आर्मी के साथ 3131.82 करोड़ रुपये का करार किया है. इंडियन आर्मी को तीन साल में ये एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल प्राप्त होंगी. जबकि BDL ने रूसी संस्था के साथ 11,400 करोड़ रुपये का करार किया है. BDL के CMD रिटायर्ड कोमोडोर सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि कॉनकर्स-एम (Konkurs-M) को BDL पूरी तरह से इंडियन आर्मी के लिए स्वदेशी हालातों के हिसाब से बनाएगा. इसका अधिकतर हिस्सा स्वदेशी होगा. BDL ने भारत के कुछ मित्र देशों के साथ इस एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का समझौता करने की भी योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत में निर्मित एंटी-टैंक मिसाइल का एक्सपोर्ट हो. कोलकाता से दुबई जा रही फ्लाइट में मिले 3 कोरोना संक्रमित यात्री, मचा हड़कंप NIA ने ISIS केरल मॉड्यूल के संबंध में 8 लोगों के खिलाफ आरोप दायर किए असम: ओरंग नेशनल पार्क से भटका बाघ बोरसोला में पकड़ा गया