एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर: सिमरनजीत हुई पराजित, भारत को मिले 2 रजत पदक

मनीष कौशिक ने 63 किग्रा बॉक्स ऑफ फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के मुक्केबाज गार्साइड हैरिसन को 4-1 से पराजित कर अपना ओलंपिक कोटा पक्का कर लिया है. इसके साथ ही नौ भारतीय मुक्केबाज टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. पहली बार ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी पंजाब की मुक्केबाज सिमरनजीत कौर को एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. सिमरन को फाइनल में कोरिया की मुक्केबाज ओह योंजी (60 किग्रा) ने 5-0 से हरा दिया. इस हार के साथ ही सिमरन को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा है. सिमरन के सिल्वर के साथ ही भारत के खाते में दो रजत पदक आए.

इससे पहले कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीतने वाले भारत के मुक्केबाज विकास कृष्णन एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर का फाइनल खेलने से चूक गए. बुधवार को उन्हें आंख की चोट के वजह से फाइनल मुकाबले से हटना पड़ा और रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा है. एशियन चैंपियनशिप के मेडलिस्ट विकास को 69 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में जॉर्डन के जेयाद इशाश से भिड़ना था.

लंबे वक्त के बाद अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी में वापसी कर रहे 28 वर्षीय विकास ने सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता वाले कजाखस्तानी मुक्केबाज को हराया था. वे पहले ही सात अन्य भारतीय मुक्केबाजों के साथ टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. इतना ही नहीं विजेंद्र सिंह के बाद विकास भारत के ऐसे दूसरे मुक्केबाज हैं जिन्होंने ओलंपिक के लिए तीन बार क्वालीफाई किया है. सचिन कुमार को 81 किग्रा बॉक्स ऑफ में ताजिकिस्तान के मुक्केबाज सिनेजमातुल्लोव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.   

IPL 2020: सरकार की रोक के बाद विदेशी खिलाड़ी नहीं आ सकेंगे भारत, कैसे खेला जाएगा आईपीएल ?

IPL 2020 पर 'कोरोना' का काला साया, टूर्नामेंट रद्द करने के लिए SC में याचिका दाखिल

Ind Vs SA : धर्मशाला में पहला वनडे मुकाबला आज, डिकॉक बोले- हम कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार

Related News