भारतीय मुक्केबाजी महासंघ को मिली मान्यता

लम्बे समय के बाद आखिरकार भारतीय ओलंपिक संघ ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ को मान्यता दे दी. लब्मे समय से लंबित पड़े इस मामले में आईओए बुधवार को निर्णायक फैसला सुनाया. भारतीय ओलंपिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय अमैच्योर मुक्केबाजी महासंघ की मान्यता को रद्द करते हुए भारतीय मुक्केबाजी महासंघ को मान्यता सौप दी है. गौरतलब है की बीएफआई को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ और खेल मंत्रालय से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है. वही आईओए ने अभी तक आईएबीएफ को मान्यता सौप रखी थी.

बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने आईओए की बैठक के बाद कहा की ओलंपिक चार्टर साफ तौर पर कहता है कि खेल महासंघों को अंतरराष्ट्रीय ईकाई से मान्यता दी जानी चाहिए. हमने उसका ही पालन किया. बीएफआई को एआईबीए से मान्यता मिली हुई है. इसलिए हमने ओलंपिक चार्टर का अनुसरण किया. उन्होंने बताया की, ये फैसला सर्वसम्मति से लिया गया.

खेल मंत्रालय ने पहले आईएबीएफ को भारत के नाम का इस्तेमाल करने से रोक दिया था, क्योंकि वह अब राष्ट्रीय महासंघ नहीं है. आपको बता दें की बीएफआई के चुनाव पिछले साल खेल मंत्रालय के देख रेख में हुआ था.

 

धोनी ने किया अनोखा काम और सब रह गए हैरान

इतिहास बनी तेंदुलकर की '10 नंबर' जर्सी

नेहरा का ये अंदाज़ आपने कभी नहीं देखा होगा

मयंक अग्रवाल के साथ इंसाफ नहीं हुआ- कोच आर एक्स मुरलीधर

 

Related News