BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. BCCI के पास बेशुमार पैसा है. इसी के चलते वह अपनी खिलाडियों को मोटी फीस देता है. इन दिनों भारतीय क्रिकेट ICC चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी दमदार परफॉरमेंस और कोच पद की दावेदारी को लेकर चर्चा में है. फ़िलहाल पूर्व दिग्गज भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले भारतीय टीम के कोच है. उनका कार्यकाल इसी महीने ख़त्म हो रहा है. BCCI ने उन्हें जून 2016 में एक साल के लिए भारतीय टीम का कोच बनाया गया था. BCCI फ़िलहाल कुंबले का कार्यकाल बढ़ाने की फ़िराक में नहीं है. ऐसे में दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाडियों ने भारतीय टीम का कोच बनने की दावेदारी पेश की है. लेकिन क्या आप जानते है दुनिया का ये सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम के कोच को कितनी सैलरी देता है? अगर आपको जवाब है 'नहीं', तो आईये हम आपको बताते है. अनिल कुंबले को भारतीय टीम का कोच बनने के लिए 6 करोड़ 25 लाख रूपए दिए गए थे. ये रकम उनके एक साल के कार्यकाल के लिए दी गयी थी. वही इससे पूर्व रवि शास्त्री को भारतीय टीम का कहस बनने के लिए सालाना 7 करोड़ रूपए दिए गए थे. गबर और विराट ने किया अफ्रीका का शिकार, ट्रॉफी से दो कदम दूर टीम इंडिया लॉर्ड्स पर प्रैक्टिस करते नजर आए जूनियर तेंदुलकर धवन की दहाड़ : 16 पारी में तोड़ दिया सचिन का बड़ा रिकॉर्ड