भारत Vs बांग्लादेश : कोहली का दोहरा शतक, भारत 600 पार

टीम इंडिया शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में मजबूत स्थिति में पहुंच गई. मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने अभी तक 6 विकेट खोकर 609 रन बना लिए है. इस वक़्त मैदान में व्रिद्धीमान साहा नाबाद 75 रन बनाकर खेल रहे है, वहीं जडेजा 13 रन बनाकर उनका साथ दे रहे है. इससे पहले कप्तान विराट कोहली 204 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली लगातार चार टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने.

कोहली के अलावा अजिंक्या रहाणे 82 रन बनाकर आउट हुए. अंजिक्य रहाणे ने शानदार वापसी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 10 वां अर्धशतक जमाया. आश्विन 34 रन बनाकर आउट हुए. गौरतलब है कि भारत ने पहले दिन भी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था.

कल मुरली विजय 108 रन और पुजारा 83 रन बनाकर आउट हुए थे. केएल राहुल जरूर कुछ खास नहीं कर पाएं और मात्र 2 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश की ओर से ताइजुल इस्लाम ने 3 जबकि मेहेदी हसन मिराज़ ने 2 व तास्किन अहमद ने 1 विकेट लिया.

दिल्ली की कप्तानी से गौतम गंभीर को हटाया

जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालात का ज़िम्मेदार पीसीबी और विदेशी कोचों को ठहराया

अब धोनी खोलेंगे क्रिकेट अकादम

Related News