'सहारा' की तरह 'स्टार इंडिया' का लोगो भी गायब होगा टीम इंडिया की जर्सी से

भारतोय क्रिकेट टीम की जर्सी पर आपने 'स्टार' का लोगो तो लगा देखा हो होगा. आ यर लोगो जल्द ही 'सहारा' की तरह टीम इंडिया की जर्सी से गायब होने वाला है. इसका मतलब है की भारतीय टीम की जर्सी पर जल्द ही कोई नया नाम दिखेगा. हालाँकि ये अब तक स्पष्ट नहीं है की टीम इंडिया का ये नया स्पॉन्सर कौन होगा.

स्टार इंडिया का BCCI के साथ करार इस साल ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ ही ख़त्म हो रहा है. दिसम्बर 2013, में स्टार इंडिया ने प्रति मैच के 1.92 करोड़ की दर पर ये नीलामी जीती थी.

फ़िलहाल भारत के स्पॉन्सर्स कुछ इस तरह है स्टार इंडिया (टीम), स्टार स्पोर्ट्स (ब्रॉडकास्टर), पेटटीएम (टाइटल पयोजक, निक (किट स्पांसर), पेप्सी, हुंडई और जाना (ऑफिसियल पार्टनर्स). द बीसीसीआई -आईपीएल टाइटल के प्रायोजक स्मार्ट फ़ोन मेकर वीवो.

यह भी पढ़े : -

कपिल देव है भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे Fit प्लेयर, जाने ऐसे ही रोचक Facts

अमित मिश्र की जगह आया ये गेंदबाज

T20 में 39 सिक्स और 14 चौकों के साथ दिल्ली के मोहित अहलावत ने बनाई ट्रिपल सेंचुरी

Related News