नई दिल्ली : चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच जीतकर विजय आगाज करने वाली टीम इंडिया इस समय बेहतरीन फार्म में हो और आत्मविश्वास से लबरेज नज़र आ रही है. श्रीलंका के खिलाफ आज भारत का दूसरा मुकाबला है. भारतीय टीम इस समय सेमीफइनल में पहुंचने से एक कदम दूर है. लिहाजा भारत की कोशिश होगी कि यह मुकाबला जीतकर सेमीफइनल में पहुंचे. वही मौसम विभाग के मुताबिक ओवल मैदान पर भारत और श्रीलंका मैच पर संकट के बदल मंडरा रहे है. मैच के दौरान बारिश होने के आसार है. टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाडी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है. ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन का फॉर्म मेंव् वापसी करना भारत के लिए अच्छे संकेत है . पाकिस्तान के खिलाफ 91 और धवन ने 68 रन बनाए थे. दोनों ने पहले विकेट के लिए 136 रन की बड़ी साझेदारी की थी जिसने पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी. वही कप्तान विराट कोहली और युवराज भी शानदार फार्म में है. गेंदबाजी की बात करे तो टीम इंडिया के पेस गेंदबाज इस समय बेहतरीन लय में है. पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ,उमेश यादव और हार्दिक पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया. बुमराह कि भूमिका डेथ ओवर में अहम् मानी जाती है. इंडिया की दमदार गेंदबाजी की वजह से श्रीलंका के खिलाफ स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के वापसी होना तय नहीं है. सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार रहेगा. भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव. श्रीलंका : असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिनेश चंडीमल, चमारा कपुगेदरा, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), तिसारा परेरा, सीकुगे प्रसन्ना, नुवान प्रदीप, लक्षण संदकन , लसिथ मलिंगा और नुवान कुलाशेखरा. INDvsSRL LIVE : मैच से पहले मुश्किल में श्रीलंका, थरंगा बाहर, मैथ्यूज अंदर ChampionTrophy : पाक अभी भी बरक़रार, फिर हो सकता भारत - पाकिस्तान मैच आज लंका पर चढ़ाई कर सेमीफइनल में पहुंचने के लिए मैदान में उतरेगी विराट सेना वहाब रियाज़ की जगह टीम में शामिल हुए रुम्मान रईस