विश्व कप टीम में विजय शंकर के चुनाव पर कुछ ऐसा बोले सौरव गांगुली

नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आगामी विश्व कप में तमिलनाडु के आलराउंडर विजय शंकर के अच्छा प्रदर्शन करने का समर्थन करते हुए कहा कि इंग्लैंड के हालात में उनकी गेंदबाजी उपयोगी होगी। ब्रिटेन में 30 मई से होने वाले विश्व कप की टीम में अंबाती रायुडू पर विजय शंकर को तरजीह देने पर सवाल उठाए गए थे लेकिन चयनकर्ताओं ने कहा कि था कि उन्होंने तमिलनाडु के खिलाड़ी को उसके 'त्रिआयामी कौशल' के कारण चुना।

पूरे देश को पता है राहुल हिंदुस्तानी हैं, यहीं जन्मे यहीं उनकी परवरिश हुई - प्रियंका गाँधी

कुछ ऐसा बोले गांगुली 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार गांगुली ने कहा, 'विजय शंकर अच्छा करेगा। वह अच्छा युवा क्रिकेटर है। उसकी गेंदबाजी उपयोगी साबित होगी। उसे लेकर अधिक नकारात्मक होने की जरूरत नहीं है। उसे टीम में जगह मिली क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला और वहां अच्छा प्रदर्शन किया।

हैदराबाद से मिली हार का राहुल ने बताया ऐसा कारण

पंत भी हो सकते है टीम का हिस्सा 

इसी के साथ गांगुली ने साथ ही कहा कि टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे प्रतिभावान ऋषभ पंत को चयन नहीं होने पर निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, 'हां, पंत भी इस टीम का हिस्सा हो सकता था लेकिन उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है। उसमें काफी साल का खेल बाकी है। वह सिर्फ 20 साल का है, वह कुछ विश्व कप खेलेगा।

स्पेनिश लीग : रियल बेतिस और एस्पेनयॉल ने खेला रोमांचक ड्रॉ मुकाबला

IPL 2019 : इस सीजन के आखिरी मुकाबले के बाद कुछ ऐसा बोले डेविड वार्नर

पंजाब पर मिली जीत से उत्साहित केन विलियमसन बोले कुछ ऐसा

Related News