नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए इंग्लैंड रवाना हो गई है। भारत को 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू हो रहे विश्व कप के प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा है। भारत को टी-20 (2007) और 50 ओवरों का विश्व कप (2011) दिला चुके धोनी का यह आखिरी विश्व कप है जबकि बतौर कप्तान विराट कोहली पहली बार विश्व कप में भारत की कप्तानी करेंगे। वर्ल्ड कप 2019: कोहली बोले, चुनौतीपूर्ण होगा टूर्नामेंट, छोटी टीम भी कर सकती है बड़ा उलटफेर कोच और कप्तान ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस जानकरी के अनुसार इंग्लैंड जाने से पहले कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कप्तान विराट कोहली ने माना कि यह उनके लिए अबतक का सबसे चुनौतपूर्णा विश्व कप होगा। कोई भी टीम उलटफेर कर सकती है। साथ-साथ कोहली ने आईपीएल को भी इस विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी बताई। विश्व कप अभियान पर जाने से पहले साईं के दर पर पहुंचे रवि शास्त्री, माँगा जीत का आशीर्वाद कुछ ऐसा बोले शास्त्री इसी के साथ इस दौरान कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड कप का अतिरिक्त दबाव होने से साफ़ इनकार किया है। उन्होंने कहा, 'अगर हम अपनी क्षमताओं पर खेले, तो हम वर्ल्ड कप वापस ला सकते हैं। यह बेहद प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट है और यहां बांग्लादेश और अफगानिस्तान 2015 की अपेक्षा अब बहुत मजबूत हैं।' साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह एक मुश्किल टूर्नामेंट है, लेकिन लीग स्टेज में 9 मैच खेलने से टीम को लय पाने का मौका मिलेगा। समलैंगिकता पर बोलीं उड़नपरी दुती, कहा - सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मिलती है शक्ति दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने माना विराट को नंबर चार के योग्य थाइलैंड ओपन : भारतीय खिलाड़ियों ने किया चार कांस्य पदकों पर कब्जा