शहीद की बेटी की मदद में गौतम की गंभीर पहल

नई दिल्ली- भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक बार फिर शहीद जवानों के परिवार के बच्चो की मदद के लिए आगे आए हैं. इस बार उन्होंने सुकमा में शहीद हुए जवान की लड़की की मदद का फैसला किया है. जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद अब्दुल राशिद की बेटी जोहरा की पढ़ाई का खर्च अब गौतम गंभीर उठाएंगे.

उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. जोहरा ने संवाददाताओं से कहा कि उसे और उसके परिवार को जब जीवनभर उसकी शिक्षा में मदद करने के गंभीर के संकल्प के बारे में जानकारी दी गई तो उन्हें खुशी हुई. जोहरा ने कहा, ‘मैं पढऩा चाहती हूं और चिकित्सक बनना चाहती हूं.’

मंगलवार को गंभीर ने लिखा, जोहरा अपने आंसुओं को जमीन पर गिरने नहीं देना, क्योंकि मुझे लगता है कि धरती मां भी तुम्हारे दुख का भार उठा नहीं पाएगी. उन्होंने कहा, आपके शहीद पिता एएसआई अब्दुल राशिद को सलाम.

इससे पहले छत्तीसगढ़ में अप्रैल में हुए नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की मदद के लिए भी गौतम गंभीर आगे आए थे. उन्होंने शहीद 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च गौतम गंभीर फाउंडेशन के जरिये वहन करने का ऐलान किया था.

भारत-श्रीलंका : टी-20 मैच आज ,जीत के साथ अंत करना चेहेगी भारतीय टीम

प्रो कबड्डी लीग-2017 : प्रदीप नरवाल ने किये इस सीजन में सबसे तेज 100 रेड पॉइंट

PKL -5 : पटना पायरेट्स की धमाकेदार जीत, जयपुर पिंक पैंथर्स को बड़े अंतर से हराया

PKL: बंगाल वॉरियर्स की अपने घर में पहली हार, हरियाणा ने दी 36-29 से मात

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News