विदेश में भारतीय मूल के डॉक्टर की हुई हत्या

नई दिल्ली: अमेरिका की केंसास सिटी में एक भारतीय मूल के डॉक्टर अच्युत रेड्डी (57)  की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. यह डॉक्टर अमेरिका में मनोरोग चिकित्सक थे, इनका घर भारत में तेंलगाना के नेलगोंडा जिले में है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, रेड्डी को उन्हीं के एक मरीज ने चाकू मारा है. बुधवार शाम करीब 7.30 बजे 21 वर्षीय उमर राशिद दत्त ने डॉ. रेड्डी का पीछा किया और बाद में चाकू मारकर हत्या कर दी. रेड्डी को उनके ही क्लिनिक में चाकू मारा गया. हत्या करने के बाद आरोपी खून से लथपथ कपड़े पहने हुए घूम रहा था.

शुरुआती रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा हुआ था, राशिद दत्त का भारत से कनेक्शन है. दत्त की मां हैदराबाद से है, तो वहीं उसके पिता के रिश्तेदार बैंगलोर में रहते हैं. हालांकि, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या नाम है इस नुकीले दांतों वाले समुद्री जीव का, देखिये तस्वीर

अमेरिका के एक घर में गोलीबारी से 9 की मौत 1 घायल

CCTV फुटेज में, रेंगता नज़र आया घायल प्रद्युम्न

Related News