अमेरिका में नस्ली हमले का शिकार हुआ भारतीय इंजीनियर

वाशिंगटन : अमेरिका के कंसास में एक भारतीय इंजीनियर नस्ली हमले का शिकार हो गया. उसकी एक बार में गोली मारकर हत्या कर दी. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ये एक नस्ली हमला था. बताया जा रहा है कि हमलावर ने कहा कि मेरे देश से निकल जाओ. स्थानीय पुलिस एफबीआई के साथ मिलकर इस मामले की जाँच कर रही है. हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना ओलेथ के ऑस्टिन बार एंड ग्रिल की है. बार में बैठे पुरिन्टन ने काफी शराब पी हुई थी. उसने वहां बैठे दो लोगों पर कमेंट करना शुरू किया. ये दोनों ही भारत के रहने वाले थे. मरने वाले इंजीनियर का नाम श्रीनिवास कुचीभोतला था.

उसका एक दोस्त आलोक मदसानी भी घायल हुआ है, वहीं एक इयान ग्रिलट नाम का व्यक्ति भी इस हमले में घायल हुआ है. पुरिन्टन को लगा कि ये लोग मिडल ईस्ट के रहने वाले हैं. न्यूयॉर्क डेली की रिपोर्ट के अनुसार गोली चलाने के पहले पुरिन्टन ने कहा 'मेरे देश से निकल जाओ.' पुरिन्टन यूएस नेवी का पूर्व कर्मचारी है. वह घर में अकेला रहता है.उसे गिरफ्तार किया जा चुका है.

आपको बता दें कि नस्ली हमले में मारे गए भारतीय कुचीभोतला ने 2014 में टेक्सास यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रीकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी. इसके बाद उन्होंने गार्मिन इंटनेशनल नाम की कंपनी में ज्वाइन किया था. वे कंपनी के चॉपर प्रोग्राम से जुड़े थे. अमेरिकी पुलिस मामले की जाँच कर रही है.

यह भी पढ़ें 

अमेरिका की 5 बड़ी कंपनिया भारत सहित यहाँ होगी शिफ्ट, हजारो लोग होंगे बेरोजगार

अप्रवासियों ने तोड़ा ट्रैफिक रूल तो अमेरिका से जाना होगा स्वदेश

Related News