नई दिल्ली: नादिया कोमानेकी से मिलने का मौका भारत की जिमनास्ट दीपा करमाकर को मिला. बताते चले कि कोमानेकी को जिमनास्ट का भगवान कहा जाता है. उन्होंने दीपा को भारत में अपने प्रोडुनोवा वॉल्ट में कुछ बदलाव करने की सलाह दी. नदिया कोमानेकी पहली जिमनास्ट है जिन्होंने 1976 मांट्रियल ओलंपिक में परफेक्ट 10.0 का स्कोर हासिल किया है. वही उनसे मिलने के बाद दीपा ने मीडिया से बात कर कहा कि कोमानेकी ने 1976 मांट्रियल ओलंपिक में 10 में से 10 अंक जुटाकर दुनिया में जिमनास्टिक्स को सम्मान दिलाया. जिमनास्टिक्स में हम सभी के लिए नादिया ‘भगवान’ हैं. उसके बाद दीप ने कहा कि, मुझे कोमानेकी के साथ बैठकर बात करने का मौका मिला. उन्होंने मुझे सुझाव भी दिया कि अगर मैं अपनी प्रोडुनोवा वॉल्ट में कुछ बदलाव करूं तो यह बेहतर होगा. उन्होंने अच्छी बाते की और मैं उनसे मिलने के लिए काफी समय से उत्सुक थी. IPL के शेड्यूल में हुआ बदलाव एटीपी इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब रोजर फेडरर के नाम बिहार क्रिकेट का 16 साल पुराना सपना अब होगा पूरा