फ्रांस से होने वाले चार मैचों के लिए घोषित हुई महिला जूनियर हॉकी टीम, इस प्रकार है टीम

नई दिल्ली : फ्रांस के खिलाफ खेले जाने वाले चार मैचों के लिए बुधवार को 20 सदस्यीय महिला जूनियर हॉकी टीम की घोषणा कर दी गई है. ये मैच आठ से 13 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के लखनऊ और गोरखपुर शहर में खेले जाएंगे. भारतीय टीम की अगुआई सलीमा टेटे करेंगी जबकि अभी स्पेन दौरे पर गई सीनियर टीम की सदस्य युवा फारवर्ड लालरेमसियामी उप कप्तान होंगी.

लिएंडर पेस की कमी को लेकर भूपति ने कही ऐसी बात

यहां खेले जायेंगे मुकाबले 

जानकारी के लिए बता दें टीम के कोच ने कहा, 'फ्रांस की महिला हॉकी टीम के साथ आगामी मैच हमारी टीम के लिए फिटनेस हासिल करने और विभिन्न परिस्थितियों में खेलने के अनुभव को हासिल करने के लिए मददगार होंगे. मुझे लगता है कि इन मैचों के लिए हमारी टीम का संयोजन ऐसा है कि इससे हर खिलाड़ी को मैदान पर अपना योगदान देने का मौका मिलेगा.' सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले दो मैच आठ और नौ फरवरी को पद्म श्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके बाद, दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच 11 फरवरी को गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में खेला जाएगा. चौथा और आखिरी मैच 13 फरवरी को खेला जाएगा.

इस वजह से हिरासत में लिए गए करणवीर बोहरा, फैंस सदमे में!

इस प्रकार होगी टीम  

गोलकीपर: बिचू देवी खारीबाम, खुशबू. डिफेंडर: फिलिसिया टोप्पो, गगनदीप कौर, सलीमा टेटे, प्रियंका, सुमन देवी थोडम, इशिका चौधरी. मिडफील्डर : महिमा चौधरी, प्रभलीन कौर, मारियाना कुजूर, रीत, बलजीत कौर, प्रीति. फारवर्ड : लालरेमसियामी, शर्मिला देवी, मुमताज खान, जीवन किशोरी टोप्पो, अजमीना कुजूर, ज्योति.

बेंगलुरु एफसी ने नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 2-1 से दी करारी शिकस्त

प्रो कुश्ती लीग : हरियाणा हैमर्स ने दिल्ली सुल्तान्स को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए इंडिया ए की घोषणा, लोकेश राहुल को मिला मौका

Related News