हिंदी सिनेमा के जाने माने संगीतकार अनु मलिक इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में है. उनका कहना है कि सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' शो एक परिवार की तरह है. गौरतलब है कि अनु मलिक, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी 'इंडियन आइडल' के 10वें सीजन को जज कर रहें हैं. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अनु मलिक ने कहा कि 'ऑडिशन के दौरान मेरे एक मजाक पर विशाल हंसते-हंसते कुर्सी से गिर गया था और उसकी कोहनी में चोट आई थी. हालांकि यह चोट मजाक करते हुए आई वह हंसते-हंसते कुर्सी से गिर गए थे. उन्होंने बताया कि जब वह रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में विशाल और नेहा के साथ रहते है तो वह बहुत ख़ुशी महसूस करते है और उन्हें ऐसा लगता है कि वह विशाल और नेहा के को 100 वर्षो से जानते है. गौरतलब है कि अनु मलिक हिंदी सिनेमा के एक मशहूर संगीतकार है जिन्होंने 'एक गरम चाय की प्याली हो...', 'ऊंची है बिल्डिंग...' या फिर 'ये काली काली आंखें...', जैसी धुनें बनाई है और आज भी उनके गाने पर लोग थिरकते है. तीन दशकों से म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी धुनों का जादू बिखेरने वाले अनु मलिक ने अपने बचपन के दिनों की भी कई सारी बातें बताई. साथ ही उन्होंने अपने शो के बारे में बात करते हुए कहा कि कहीं न कहीं हर सिंगिंग शो पर इंडियन आइडल की छाप नजर आती है. अनु मलिक ने बताया कि इस बार 'इंडियन आइडल' के 10वें सीजन में आवाज के नायाब नगीनों को चुना है. ये भी पढ़े फिर सपना चौधरी ने उड़ाई फैंस की नींद शादी के 10 दिन के अंदर ही झाड़ू-पोंछा करने को मजबूर हुईं ये एक्ट्रेस Video : बीच पर 'नागिन' ने किया हैरान करने वाला डांस बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर