करियर की राह पर एक बेहतर संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन

कॉलेज का नाम: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन

कॉलेज का विवरण: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन की स्थापना सन् 1965 में हुई थी. इसकी गिनती देश के प्रमुख संस्थानों में होती है. दिल्‍ली के अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन की जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, महाराष्ट्र, मिजोरम, केरल में भी ब्रांच हैं.

संपर्क: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, जेएनयू न्यु कैंपस, अरुणा असिफ अली रोड, नई दिल्ली, पिन-110067 फोन नं: 011-26742920/60 वेबसाइट: www.iimc.nic.in ईमेल: jaideepbhatnagar@hotmail.com

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन में निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम: एडवर्टाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है. डिग्री: डिप्लोमा अवधि: 1 साल योग्यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है. सीटें: 72 

Related News