अमेरिका में भारतीय मूल के दंपति की गोली मारकर हत्या

न्यूजर्सी। अमेरिका में एक भारतीय मूल के दंपति पर गोली चलाई गई। गोली लगने से दंपति घायल हो गए और ऐसे में उनकी मौत हो गई। इस मामले में हत्या का आरोपी मृतक की बेटी का पूर्व ब्वाॅयफ्रेंड बताया जा रहा है। मृतक की पहचान नरेन प्रभु मूल निवासी कर्नाटक के तौर पर हुई है वे जूनिपर नेटवर्क में कार्य किया करते थे। आरोपी अपना मृतक की बेटी रसेल का मिर्जा के साथ ब्रेकअप हो गया था। मगर वह इसके बाद भी उसे परेशान कर रहा था।

ऐसे में जब वह लाॅरा विले क्षेत्र के भारतीय दंपति के घर में दाखिल हुआ । इस दौरान रसेल घर पर नहीं थी लेकिन उसका अन्य सदस्यों से विवाद हो गया जिसके बाद उसने दंपति पर गोली चला दी। नरेन की पत्नी और बेटे को मिर्जा ने बंधक बना लिया था। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और मिर्जा ने 13 वर्षीय पुत्र को छोड़ दिया।

पुलिस दल ने मिर्जा पर एक राउंड गोली दाग दी। बताया जा रहा है कि मिर्जा तनाव में था। वह मानसिकतौर पर बीमार था और काम पाने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने मिर्जा पर फायर किया। अब पुलिस इस मामले में जांच करने में लगी है। गौरतलब है कि अमेरिका में हिंसा और तनाव का दौर बढ़ा है। कथित तौर पर कुछ लोग तो भारतीयों को अमेरिका छोड़ने तक की धमकी देते आए हैं। तो दूसरी ओर यह मामला एक गर्लफ्रेंड के बाॅयफ्रेंड द्वारा हिंसा किए जाने से जुड़ा था।

उत्तर कोरिया के विरूद्ध बजा युद्ध का बिगुल

हक्कानी नेटवर्क का उपयोग अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ कर रहा पाकिस्तान

उत्तर कोरिया को लेकर अमेरिका ने की चीन की सराहना

 

 

 

Related News