नई दिल्ली : वैश्विक स्तर पर रही घटबढ़ के बीच घरेलू मांग सामान्य रहने से दिल्ली थोक जिंस बाजार में शुक्रवार को खाद्य तेलों के दाम स्थिर रहे। इस दौरान गेहूं महंगा हो गया जबकि चीनी और गुड़ में नरमी रही। वहीं, दालों, चावल और चने के दाम गत दिवस पर पड़े रहे। स्थानीय बाजार में ग्राहकी सामान्य रहने पाम ऑयल, मूंगफली तेल ,सोया रिफाइंड, सोया ,वनस्पति तथा सूरजुमखी तेल के दाम टिके रहे जबकि सरसों तेल 50 रुपये प्रति कुन्तल लुढ़क गया। इस साल आम की फसल पर पड़ी मौसम की मार, दामों में होगी बढ़ोतरी कुछ ऐसा है बाजार का हाल जानकारी के मुताबिक माँग घटने से चीनी10 रुपये तथा गुड़ 50 रुपये प्रति कुन्तल सस्ता हो गया। चने में टिकाव देखा गया। चना दाल, मूंग दाल,अरहर दाल, उड़द दाल और मसूर दाल के भाव भी गत दिवस पर पड़े रहे। मंडी में सामान्य आपूर्ति के बीच ग्राहकी निकलने से गेहूँ 40 रुपये प्रति कुन्तल मजबूत हो गया। चावल तथा मोटे अनाजों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस साल डेढ़ माह में ही पूरा हो गया 80 प्रतिशत गेहूं खरीदारी का लक्ष्य इस तरह है बाजार में भाव बाजार में भाव की अगर बात करें तो सरसों तेल 10,550, मूँगफली तेल 13,920, सूरजमुखी 10,695, सोया रिफाइंड 9,795, सोया डिगम 9,595, पाम ऑयल 7,475, वनस्पति 8,130 रुपये प्रति कुन्तल। वही चना 4,400-4,5.00, दाल चना 5,350-5,750, मसूर काली 5,250-5,600, मलका मसूर 5,880-6,450, मूंग दाल 6,850-7,300, मूंग दाल छिलका 7,450-7,650, मूंग धोवा 7,600-8,000, उड़द 6,000-6,300, दाल उड़द (छिलका) 6,500-6,900, उड़द धोवा 7,100-7,800, अरहर दाल 8,250-8,650, अरहर दाल छिलका 7,700-,8,000 रुपये रहा। शुक्रवार को एक बार फिर कमजोर नजर आया रुपया हरे निशान पर हुई अंतिम कारोबारी दिन की शुरुआत पेट्रोल-डीजल के दामें में आज फिर नजर आया उतार-चढ़ाव