घरेलू मांग सामान्य रहने से खाद्य तेलों में नजर आया टिकाव

नई दिल्ली : विदेशी बाजारों में रही तेजी के बीच घरेलू मांग सामान्य रहने से दिल्ली थोक जिंस बाजार में बुधवार को अधिकांश खाद्य तेलों में टिकाव रहा। इस दौरान गेहूं और चीनी के भाव तेज हो गये जबकि चने में नरमी रही। वहीं, अधिकांश दालों ,चावल और गुड़ के दाम स्थिर रहे।

एनबीएफसी के लिये कर्ज प्रतिभूतिकरण की राहत अवधि तिथि में हुई बढ़ोतरी

कुछ इस तरह रहे तेल के दाम 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जुलाई का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी ०.66 सेंट की बढ़त में 27.95 सेंट प्रति पौंड बोला गया। स्थानीय बाजार में ग्राहकी सामान्य रहने सोया रिफाइंड, सोया डिगम, सूरजुमखी तेल ,सरसों तेल , पाम ऑयल तथा वनस्पति के दाम स्थिर रहे जबकि मूंगफली तेल में 145 रुपये प्रति कुन्तल की गिरावट रही। वही मीठे के बाजार में माँग आने से चीनी में 2० रुपये रुपये प्रति कुन्तल की तेजी रही जबकि गुड़ गत दिवस पर पड़ा रहा।

गुरुवार को बढ़त के साथ हुई रुपये की शुरुआत

जानकारी के मुताबिक चने में 50 रुपये प्रति कुन्तल की गिरावट रही। दालों में चना दाल के भाव 5० रुपये प्रति कुन्तल घट गये। मसूर दाल ,मूंग दाल, उड़द दाल तथा अरहर दाल के दाम गत दिवस पर रहे। इसी के साथ मंडी में मांग आने से गेहूं 10 रुपये प्रति कुन्तल महंगा हो गया। चावल में टिकाव रहा। 

नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले आज कम हुए पेट्रोल और डीजल के दाम

बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने तोड़ दिए इस सप्ताह के रिकॉर्ड

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में पिछले 6 सालों के मुकाबले नजर आई बड़ी गिरावट

Related News