भारत में हर शहर हर जिले में आज के समय में हर कोई व्यक्ति शेयर मार्केट में रूचि ले रहा है चाहे वह उन्हें समझ आये या नहीं परन्तु शेयर बाजार में हर किसी को काम करने का मन करता है और एक यही कारण है की आज जयादार तर शहरो इ शेयर मार्किट पर काम करवाने वाली कंपनियां खुली हुई है तथा पूरी ट्रेनिंग भी दी जाती है, शेयर बाजार में कभी तो इतना लाभ होता है की यकीन करना मुश्किल होता है और कभी इतना नुकसान हो जाता है की भरपाई करना मुश्किल हो जाता है| वही एक तरफ देश के शेयर बाजार में बुधवार को तेजी का रुख बना हुआ है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) सुबह से तेजी बनाए हुए है. दोपहर 12.4 बजे 49.37 अंकों की तेजी के साथ 40,870.67 पर और निफ्टी (NIFTY) करीब इसी समय 18.50 अंकों की तेजी के साथ 12,056.95 पर कारोबार कर रहे थे. इससे पहले सेंसेक्‍स सुबह 11.13 बजे 117.36 अंकों की तेजी के साथ 40,938.66 पर था, जबकि निफ्टी (NIFTY) लगभग इसी वक्‍त 40.65 अंकों की तेजी के साथ 12,077.85 पर कारोबार कर रहे थे. इससे पहले सुबह 10.38 बजे 189.50 अंकों की तेजी के साथ 40,010.80 पर और निफ्टी लगभग इसी समय 62.05 अंकों की तेजी के साथ 12,099.75 पर कारोबार कर रहे थे. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 158.09 अंकों की तेजी के साथ 40,979.39 खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.8 अंकों की तेजी के साथ 12,068.50 खुला था. मोदी कैबिनेट ने भारतीय खाद्य निगम की पूंजी में की बढ़ौतरी, यह होंगे फायदे सोने चांदी के दामों में आई गिरावट, जानें आज के रेट तेजस नेटवर्क का भारत इलेक्ट्रानिक्स के साथ समझौता, इन परियोजनाओं पर रहेगा फोकस