अमेरिकी धरती पर गूंजा जन-गण-मन, तेज हवा और मूसलाधार बारिश में भीगते खड़े रहे पीएम मोदी, वायरल हो रहा Video

वाशिंगटन: अमेरिकी दौरे के दूसरे दिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन पहुँचे। यहाँ तेज हवाओं और मूसलाधार वर्षा के बीच वाशिंगटन डीसी के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज एयरपोर्ट पर राजकीय सम्मान के साथ पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पीएम मोदी बारिश में भीगते नज़र आए और अमेरिका की धरती पर भारत का राष्ट्रगान गूँजता रहा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी खराब मौसम के बावजूद विमान से बाहर खड़े हुए हैं। अमेरिकी अधिकारी उनका स्वागत करते हैं और उन्हें गाॅर्ड आफ ऑनर देते हैं। इस बीच भारत के राष्ट्रगान की धुन बजाई जाती है। इस दौरान वर्षा में भीगते हुए पीएम मोदी सावधान की मुद्रा में खड़े नज़र आते हैं। नौ वर्षों में पीएम मोदी का यह छठा अमेरिकी दौरा है। मगर पीएम मोदी पहली बार राजकीय यात्रा (State Visit) पर अमेरिका हैं। पीएम मोदी को राजकीय यात्रा का यह निमंत्रण अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन की तरफ से दिया गया है। मनमोहन सिंह के बाद वे दूसरे ऐसे भारतीय पीएम हैं, जो अमेरिका की राजकीय यात्रा पर गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को दूसरी दफा संबोधित करेंगे। ऐसा करने वाले वे एकलौते भारतीय नेता हैं।

 

बता दें कि न्यूयाॅर्क में लैंड करने के बाद पीएम मोदी ने अमेरिकी कारोबारी दिग्गजों, विचारकों और जानकारों से भी मुलाकात की थी। इनमें Tesla के मालिक और दुनिया के अमीर शख्स एलन मस्क भी शामिल थे। मुलाकात के बाद मस्क ने अपने आप को पीएम मोदी का फैन बताते हुए कहा था कि वे अगले साल भारत जाएँगे। साथ ही अगले साल भारत में Tesla की यूनिट आरंभ होने की बात भी कही थी। इसके बाद वाशिंगटन पहुँचे पीएम मोदी को बुधवार (21 जून 2023) की रात बायडेन दंपती ने व्हाइट हाउस में प्राइवेट डिनर दिया था।

गुजरात में ED का एक्शन! सुरेश जगुभाई पटेल के कई ठिकानों पर रेड, 100 से अधिक संपत्ति और करोड़ों की नकदी बरामद

योग दिवस पर पीएम मोदी के कार्यक्रम में बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, UN हेडक्वार्टर में पहुंचे थे कई देशों के प्रतिनिधि

श्रीगणेश की प्रतिमा, चांदी का नारियल..! राष्ट्रपति बाइडेन को पीएम मोदी द्वारा दिए गए हर उपहार में झलक रही भारतीयता

 

Related News