10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए नौसेना में निकली नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

भारतीय नौसेना की एसएसआर/एमआर भर्ती 2022 के लिए 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं. भारतीय नौसेना ने सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) और मैट्रिक रिक्रूट (MR) के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एसएसआर और एमआर अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर से आरम्भ होगी. इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी दिनांक 17 दिसंबर है. ऑनलाइन आवेदन भारतीय नौसेना के पोर्टल www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर करना होगा. भारतीय नौसेना ने जो एसएसआर/एमआर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है, उसके मुताबिक 01/2023 (23 मई) बैच के लिए 1500 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. इसमें से 1400 वैकेंसी एसएसआर की हैं. जबकि 100 वैकेंसी एमआर की हैं.

शैक्षणिक योग्यता:- एसएसआर- उम्मीदवारों को 12वीं (मैथ और फिजिक्स) पास होना चाहिए. इंटरमीडिएट में मैथ्स और फिजिक्स के अलावा केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस भी होना चाहिए. एमआर- उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए.

आयु सीमा:- एमआर और एसएसआर के लिए कैंडिडेट्स का जन्म 1 मई 2002 के बाद और 31 अक्टूबर 2005 के पहले हुआ होना चाहिए.

नौसेना अग्निवीर एसएसआर/एमआर भर्ती 2022 के लिए चयन प्रक्रिया:- - कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा. - पीएफटी और इनीशियल मेडिकल - फाइनल रिक्रूटमेंट एग्जाम

आवेदन शुल्क:-  550 रुपये

नौसेना अग्निवीर एसएसआर/एमआर भर्ती 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन:- – सबसे पहले भारतीय नौसेना के पोर्टल joinindiannavy.gov.in पर जाएं. – अब ईमेल आईडी के साथ रजिस्ट्रेशन करें (यदि नहीं किए हैं). – अब रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से लॉग इन करके “Current Opportunities” पर क्लिक करें – अब Apply बटन पर क्लिक करें – अब मांगी गई जानकारियां भरें – अब डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें – अब भरी गई जानकारियां एक बार अच्छी तरह क्रॉस चेक कर लें. इसके बाद Submit’ button पर क्लिक करें.

10वीं-12वीं पास युवा जल्द कर लें यहाँ आवेदन, बचे है कुछ ही दिन

KERALA PSC दे रहा इन पदों पर सरकारी नौकरी का मौका

NIT Calicut में इस पद पर अभी करें आवेदन

Related News