इंडियन नेवी डे: भारतीय नौसेना के बारे में 5 ऐसी बातें, जो कर देंगी आपको हैरान

नई दिल्ली: 4 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान हमारी नौसेना ने ऑपरेशन ट्राइडेंट के अंतर्गत कराची बंदरगाह पर एक ही रात में पाकिस्तान के तीन जलपोतों को नेस्तनाबूद कर पानी में डुबो दिया था. साथ ही इस युद्ध में पाकिस्तान के 500 से अधिक नौसैनिकों को भी मार गिराया था. इस ऑपरेशन में पहली बार नौसेना की मिसाइल बोट्स का उपयोग हुआ था. इस सफल अभियान की याद में हर साल चार दिसंबर को नौ सेना दिवस (नेवी डे) मनाया जाता है. आइए आज इस अवसर पर जानते हैं, भारतीय नौसेना की कुछ प्रमुख बातें..

सराफा बाजार: लंबी गिरावट के बाद आज चढ़े सोने-चांदी दाम, जानिए आज क्या है भाव

1 - नौसेना का नीति वाक्य है शं नो वरुण:, इसका मतलब है कि जल के देवता वरुण हमारे लिए मंगलकारी रहें.

2 - आजादी के बाद से भारतीय नौसेना ने अपनी शक्तियों में लगातार वृद्धि की है, हमारे युद्धपोत और मिसाइलें समुद्र के नीचे, समुद्र के ऊपर और समुद्री सतह पर लक्ष्य साध सकती हैं.

गोएयर एयरलाइन का धमाका, अब हजार रुपये से भी कम कीमत में ले सकते है सवाई सफर का मजा

3 - न सिर्फ तटों की रक्षा बल्कि नई तकनीक तैयार करने और आपदा के समय राहत कार्यों में भी नौसेना हमेशा अग्रणी रहती है.

4 - तीनों सेनाओं में से मेक इन इंडिया का सिद्धांत सबसे पहले नौसेना ने ही शुरू किया था. थल सेना व वायु सेना के मुकाबले नौसेना में ज्यादा  स्वदेशी लड़ाकू उपकरण हैं.

5- भारतीय नौसेना आस्ट्रेलिया, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, इंडोनेशिया, म्यांमार, रूस, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैंड, ब्रिटेन, अमेरिका व जापान के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास करती है.

खबरें और भी:-

खुशखबरी : इस बैंक के ग्राहकों को अब नहीं चुकाना होगा ATM चार्ज! मिलेगा फ्री अनलिमिटेड ट्रांजैक्‍शंस

हादसे के दो महीने बाद अब फिर रवाना होगा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के लिए पहला मिशन

NHM में ढेरों नौकरियां, आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक

Related News