इंडियन नेवी ने अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवारों से SSC के टेक्निकल ब्रांच एवं एग्जीक्यूटिव ब्रांच के लिए एवं अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से SSC के जनरल ब्रांच के लिए आवेदन की मांग की है. इसके लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 24 अगस्त 2018 तक अपना आवेदन जमा कर सकते है, जो कि आवेदन करने की अंतिम तिथि है. नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं. 10वीं पास न हो निराश, रेलवे दे रहा है बेहतरीन नौकरियां महत्वपूर्ण तिथियां... ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 4 अगस्त 2018 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 24 अगस्त 2018 पदों का विवरण... जनरल सर्विस (जीएस)/हाइड्रोग्राफी कैडर (पुरुष)- 40 पद (जनरल सर्विस के लिए 37 पद एवं हाइड्रो कैडर के लिए 3 पद) नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्शन कैडर (एनएआईसी) (पुरुष एवं महिला)- 6 पद टेक्निकल ब्रांच इंजीनियरिंग ब्रांच (जनरल सर्विस (जीएस) (पुरुष)- 27 पद इलेक्ट्रिकल ब्रांच (जनरल सर्विस (जीएस) (पुरुष)- 33 अपड नेवल आर्कीटेक्चर (पुरुष या महिला)- 12 पद शैक्षणिक योग्यता... एग्जीक्यूटिव ब्रांच जनरल सर्विस (जीएस)/हाइड्रोग्राफी कैडर (पुरुष)- उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में बीई/बीटेक डिग्री होना आवश्यक है. BMRCL भर्ती : सुनहरे भविष्य हेतु जल्द करें आवेदन चयन प्रक्रिया... शोर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को 18 एवं 19 सितंबर 2018 को बैंगलोर/भोपाल/कोयम्बटूर/विशाखापत्तनम/कोलकाता में आयोजित किये जाने वाले SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. आप इस प्रकार कर सकते है आवेदन... इंडियन नेवी के ऑफिशियल वेबसाइट से 4 अगस्त से 24 अगस्त 2018 के बीच ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. नोट... अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं. इन्हें भी पढ़ें... यहां मिलेगा 1 लाख रु प्रतिमाह वेतन, बस करना होगा यह काम RBI को है कर्मचारियों की आवश्यकता, आज ही करें आवेदन