घरेलू मांग में उतार-चढ़ाव के कारण मिश्रित रहा खाद्य तेलों का रुख

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों में रही तेजी के बीच घरेलू मांग के उतार-चढाव से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में मिश्रित रुख रहा। इस दौरान गेहूं, चावल,चुनिंदा दालों, गुड़ और चीनी के दाम बढ़ गये। 

सरकार देगी छोटे कारोबारियों को प्रतिमाह इतनी पेंशन

तेल की रही ऐसी स्तिथि 

जानकारी के मुताबिक समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों में तेजी रही। मलेशिया में जुलाई का पाम ऑयल वायदा 57 रिंगिट की साप्ताहिक तेजी के साथ 2,71 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। जुलाई का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी. 57 सेंट की साप्ताहिक बढ़त में सप्ताहांत पर 27.71 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

जेवराती खरीद कम होने से लुढ़का सोना

भावों में नजर आया इतना अंतर 

इसी के साथ स्थानीय बाजार में मूंगफली तेल में 7 रुपये प्रति कुन्तल की गिरावट और सोया तेलों में 5 रुपये प्रति कुन्तल की तेजी रही। इसक अलावा पाम ऑयल, सूरजमुखी तेल,वनस्पति तथा सरसों तेल के दाम स्थिर रहे। सप्ताहांत पर सरसों तेल 1,549, मूँगफली तेल 13,775, सूरजमुखी 1,549, सोया रिफाइंड 9,597, पाम ऑयल 7,326, वनस्पति 8,59 रुपये प्रति कुन्तल बोले गये। बता दें पिछले कई सालों से तेल में इसी तरह की स्तिथि नजर आ रही है. 

नई सरकार बनते ही मजबूती के साथ शुरू हुआ कारोबार

अप्रैल की तुलना मई में कम रहा जीएसटी का संग्रहण

पेट्रोल और डीजल के दामों में आज भी नजर आई कमी

Related News