ओलिंपिक में 100 साल पूरे होने के अवसर पर यह करेगा आईओए

नई दिल्लीः भारत अगले साल टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलिंपिक में 100 साल पूरे कर लेगा। इस विशेष मौके को खास बनाने के लिए पहली बार टोक्यो में ओलिंपिक आतिथ्य गृह बनेगा। इस सुविधा को बनाने के लिए भारतीय ओलिंपिक संघ और जेएसडब्ल्यू समूह ने की है। ओलिंपिक में भाग लेने वाले कई देश खेलों के दौरान अपना आतिथ्य गृह बनाते है लेकिन भारत के लिए यह पहली बार होगा. इसमें भारतीय संस्कृति और विरासत को दिखाया जाएगा. खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और महासचिव राजीव मेहता की मौजूदगी में इंडिया हाउस के लोगो का अनावरण किया।

रीजीजू ने कहा, ‘टोक्यों में होने वाले ओलिंपिक के लिए इंडिया हाउस शानदार विचार है. हमें ऐसी टीम की जरूरत है जो चैम्पियन खिलाड़ी बना सके. ओलिंपिक के लिए हमें खिलाड़ियों को सही माहौल देना होगा. टोक्यो खेलों में इंडिया हाउस भारत की झलक पेश करेगा। इंडिया हाउस अगले साल जुलाई में खुल जाएगा और इसका निर्माण खेल गांव के और अरिआके क्षेत्र में स्थित खेल परिसर के पास 2,200 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में होगा. आईओए महासचिव राजीव मेहता को इंडिया हाउस के लिए जगह खोजने का काम दिया गया था. मेहता ने कहा कि इंडिया हाउस भारत के लिए बेहद खास होगा क्योंकि भारत अगले साल ओलिंपिक खेलों में अपनी हिस्सेदारी के 100 साल पूरे करेगा.भारत पहली बार 1920 के एंटवर्प ओलंपिक में खेला था।

National Open Athletics Championship : दुती चंद ने 100 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड मेडल

फीफा विश्व कप क्वालिफायर से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, यह खिलाड़ी टीम से हुआ बाहर

बाइचुंग भूटिया ने भारतीय फुटबॉल टीम को दी यह सलाह

Related News